हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
हरि का नाम बड़ा अनमोल क्यों ना जपता पड़े पड़े ।शाल दुशाला साड़ी जंपर अलमारी में भरे पड़े।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
अंत समय में ढाई गज कपड़ा ओढेगा तू पड़े पड़े।सोना चांदी हीरे मोती लॉकर तेरे भरे पड़े ।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
अंत समय रत्ती भर सोना मुख में लेगा पड़े पड़े।
महल दुमहला बंगला कोठी रजिस्ट्री में नाम पडे ।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
अंत समय 2 गज धरती पर थक जाएगा पड़े पड़े
भाई बंधु कुटुंब कबीला घर में सारे भरे पड़े।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
अंत समय कोई पास ना आए देखेंगे सब खड़े-खड़े।
घोड़ा गाड़ी कार साइकिल घर में तेरे बहुत खड़े।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।
अंत समय तेरी बांस की गाड़ी लेकर चल दिए चार जने।रोते रह जायेंगे तेरे सगे संबंधि सब जने।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।हरि नाम अनमोल रे हरि नारायण बोल रे।