सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा
भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा।
चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर
महकने लगोगे एक फूल बनकर
जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा
राधा नाम गालों सहारा मिलेगा।
अगर तुम रहोगे हरि की नजर में
ना जीवन की नैय्या फंसेगी भंवर में
उसे हर तूफान से किनारा मिलेगा
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा।
अगर दास दिल से पुकारो गे उसको
जो दिल की नजर से निहारो गे उसको
तुम्हें दर्श का भी नजारा मिलेगा
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा।
सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा
भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा।