Categories
विविध भजन

Koi kisi ka nahi re bhajan karo,कोई किसी का नहीं रे भजन करो,

कोई किसी का नहीं रे भजन करो,

कोई किसी का नहीं रे भजन करो,
राम भजन करो हरी का भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



यह बेटा मैंने ऐसे पाले,
पाल पोस के ब्याह कराएं,
मिल गई चतुर बहुरिया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



यह बाहुअल मैंने ऐसी राखी,
जैसे नैनन विच पुतरिया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



ये बेटी मैंने ऐसी पाली,
जैसे सोन चिरैया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



या बिटिया को ब्याह कराओ,
बिटिया को मिल गए सैया, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



या बिटिया को मैंने लेने भेजा,
कहती टाइम नहीं है, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



यह पोते मैंने ऐसे पाले,
गोद उठाए खूब खिलाए,
कहते मरती नहीं हैं, भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥



कोई किसी का नहीं रे भजन करो,
राम भजन करो हरी का भजन करो,
कोई किसी का नहीं रे भजन करो॥

Leave a comment