बोले काशी काशी बोले बोले काशी काशी। डम डम डम डम डमरू बोले, धरती अंबर तक सब डोले।
जय-जय शिव जी की नगरी काशी। जय बाबा भोले अविनाशी। हर हर महादेव शंभू बोल रहे हैं काशीवासी।जय-जय शिव जी की नगरी काशी। जय बाबा भोले अविनाशी।डम डम डम डम डमरू बोले, धरती अंबर तक सब डोले।
कल कल छल छल करती गंगा। बाजे डमरू बोले मृदंगा। सत्यम शिवम सुंदरम काशी। जय-जय शिव जी की नगरी काशी। जय बाबा भोले अविनाशी।डम डम डम डम डमरू बोले, धरती अंबर तक सब डोले।
निर्मल पावन गंगा काशी। भव्य तीर्थ है भगवा काशी। जहां बसे हैं शिव कैलाशी।जय-जय शिव जी की नगरी काशी। जय बाबा भोले अविनाशी।डम डम डम डम डमरू बोले, धरती अंबर तक सब डोले।