अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।
पहला ठग तेरे पति ने ठग ली। अरे तुम तो प्रेम प्यार में मरली कब भजन करेगी पगली।अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।
दूजा ठग तेरे बहू ने ठग ली। अरे तू तो काम काज कर मर ली कब भजन करेगी पगली। अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।
तीजा ठग तेरे पोते ने ठग ली। अरे तू तो मोह माया में मर ली कब भजन करेगी पगली। अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।
चौथा ठग रिश्तेदारों ने ठग ली। अरे तू तो लेन-देन में मरली कब भजन करेगी पगली।अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।
पांचवा ठग तेरी माया ने ठग ली। अरे तू तो जोड़ जोड़ कर मर ली कब भजन करेगी पगली। अरे तू तो पांच ठगों ने ठग ली कब भजन करेगी पगली।