कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।
मन करता है दर्शन कर लूँ, आँखों ने दे दिया जवाब हरी ,राम भजन मैं तो भूल गई।कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।
मन करता है सत्संग सुन लूँ ,कानो ने दे दिया जवाब हरी, राम भजन मैं तो भूल गई।कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।
मन करता है सत्संग कर लें, जिह्वा ने दे दिया जवाब हरी ,राम भजन मैं तो भूल गई।कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।
मन करता है तीर्थ कर लूँ, पैरों ने दे दिया जवाब हरी, राम भजन मैं तो भूल गई।कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।
मन करता है गयारस कर लूँ, काया ने दे दिया जवाब हरी ,राम भजन में तो भूल गई।कैसे करोगे बेडा पार हरी राम भजन में तो भूल गयी।