एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा। ए दुनिया के पालन करता तुझ बिन कोई न मेरा।एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।
तुझे बिन और पुकारूं किसको कौन सुनेगा मेरी। किसके द्वारे जाऊं झोली कौन भरेगा मेरी। काली रातें कब मिटेगी कर दे राम सवेरा।एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।
एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा। ए दुनिया के पालन करता तुझ बिन कोई न मेरा।एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।
दुख की धूप तपाती रहती छांव दया की कर दो। बिहड़ मरुधर से जीवन में शीतलता ईश्वर दो। पत्ते सूखे फूल नहीं कांटो ने मुझको घेरा। एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।
एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा। ए दुनिया के पालन करता तुझ बिन कोई न मेरा।एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।
एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा। ए दुनिया के पालन करता तुझ बिन कोई न मेरा।एक सहारा तेरा भगवान एक सहारा तेरा।