Categories
विविध भजन

Kismat ke likhne wale ne kya kya likh diya,किस्मत के लिखने वाले ने क्या क्या लिख दिया मेरे नसीबों में,

किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में

किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में, किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में…….



मीरा से बाबूल पूछ रहे, क्या दुख है तेरे तन मन में, बाबूल के आगे बता न सकी, किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में………



मीरा का भाई पूंछ रहा मीरा क्या दुख है तेरे तन मन में भाई के आगे कह न सकी किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में………



मीरा की भाभी पूंछ रही मीरा क्या दुख है तेरे तन मन में भाभी के आगे कह न सकी किस्मत के लिखने वाले ने क्या,

मीरा को सखियां पूंछ रहीं मीरा क्या दुख है तेरे तन मन में सखियों के आगे कह न सकी किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में..



मीरा के सतगुरु पूंछ रहे मीरा क्या दुख है तेरे तन मन में सतगुरु के आगे मीरा रो पड़ी किस्मत के लिखने वाले ने क्या, क्या लिख दिया मेरे नसीबों में.

Leave a comment