Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam sawariya sajdhaj baitha khatu ke darwar me,श्याम सांवरियासज धज बैठाखाटू के दरबार में,shyam bhajan

श्याम सांवरिया,
सज धज बैठा,
खाटू के दरबार में,

श्याम सांवरिया,
सज धज बैठा,
खाटू के दरबार में,
काला टीका,
इन्हे लगाओ,
नज़र लगे ना प्यार में,
श्याम सांवरिय



मोटे मोटे नैनों में,
काजल की है धार,
सुर्खी होठों पे सजी,
घायल कर गई यार,
ओ मेरे लखदातार,
दीवाने हम हुए,
जो दर्शन दे दे तू इक बार,
हो जाएँ हम तो भव से पार,
नज़र लगे ना प्यार में,
श्याम सांवरिया,
सज धज बैठा,
खाटू के दरबार में,
काला टीका,
इन्हे लगाओ,
नज़र लगे ना प्यार में,
श्याम सांवरिया



मोर मुकुट सर पे धरा,
चंदा सा चमके,
चन्दन केसर का तिलक,
माथे पे दमके,
ओ मेरे लखदातार,
दीवाने हम हुए,
रहम जिस पे तू कर देता,
झोलिया जाता वो भर के,
श्याम सांवरिया,
सज धज बैठा,
खाटू के दरबार में,
काला टीका,
इन्हे लगाओ,
नज़र लगे ना प्यार में,
श्याम सांवरिया।



पीला बाघा उसपे रंगी,
फूलों का श्रृंगार,
सारा आलम महक रहा,
उड़े इत्र बौछार,
ओ मेरे लखदातार,
दीवाने हम हुए,
नजर भर के जो देखेगा,
ना भाता उसको ये संसार,
श्याम सांवरिया,
सज धज बैठा,
खाटू के दरबार में,
काला टीका,
इन्हे लगाओ,
नज़र लगे ना प्यार में,
श्याम सांवरिया।

Leave a comment