Categories
विविध भजन

Meri lagi hari se for bhajan me baith gayi,मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई

मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।

मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो बेटा मुख मोड़े,
कुछ करत धरत संत नाय भजन में बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो बहु मुख मोड़े,
मेरे लाल खिलाबत नाएं भजन में बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी नाती पोते मुख मोड़े,
हमें पैसा देत संत नाय भजन पर बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो बेटी मुख मोड़े,
कुछ देत लेत हत नाएं भजन पर बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो राजा मुख मोड़े,
मन गुन की बतलाबत नाय भजन पर बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो कान्हा मुख मोड़े,
परिक्रमा लगाबत नाय भजन पर बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई।



भजन पर बैठी तो राधा मुख मोड़े,
बरसाने आवत नाए भजन पर बैठ गई,
मेरी लगी हरी से डोर भजन में बैठ गई

Leave a comment