Categories
विविध भजन

Jabse tum sang lo lagayi me badi Masti me hu,जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ,

जब से तुम संग लौ लगाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ,

जब से तुम संग लौ लगाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ, मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।



छा गई आँखों में दिल में, बस तेरी दीवानगी,
तू ही तू बस दे दिखाई, तू ही तू बस दे दिखाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
जबसे तुम संग लौ लगाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ ।।मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।

बांकी चितवन सांवरी, मनमोहनी सूरत तेरी, जबसे दिल में है समाई, जब से दिल में है समाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ, जबसे तुम संग लौ लगाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ ।।मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।



अब तलक है गूंजती, बांसुरी वो रसमई,
तान जो तुमने सुनाई, तान जो तुमने सुनाई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ, जबसे तुम संग लौ लगाई, बड़ी मस्ती में हूँ ।।मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।

ना तमन्ना दौलतों की,शोहरतों की दास को, नाम की करते कमाई,नाम की करते कमाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ ।।मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।



जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,मैं बड़ी मस्ती में हूँ, मेरे राधारमण मेरे राधारमण, मेरे राधारमण मेरे राधारमण ।।

Leave a comment