Categories
विविध भजन

Sabse pahle me lunga babosa ka naam,सबसे पहले मैं लूंगा, बाबोसा का नाम,

सबसे पहले मैं लूंगा, बाबोसा का नाम,

सबसे पहले मैं लूंगा, बाबोसा का नाम,
नाम लेते ही बाबोसा का, बनते मेरे काम,
तो बोलो ॐ बाबोसा।



बाबोसा की मैंने दिल मे ज्योत जगाई,
जन्मों जन्म की इनसे, मैंने प्रीत लगाई,
इनके आने से जीवन मे खुशियाँ छाई,
तो बोलो ॐ बाबोसा।



बाबोसा तुम मेरी, लाज बचाते रहना,
मैं पथ से जो भटकूँ, तुम राह दिखाते रहना,
अपने चरणों मे थोड़ी सी जगह दे देना,
तो बोलो ॐ बाबोसा।



बाबोसा की शरण मे, दिलबर जो भी आता है,
सुख शांति संपति, धन वैभव यश वो पाता है,
अपनी कृपा दृष्टि, तुम यु ही बनाये रखना,
तो बोलो ॐ बाबोसा।

सबसे पहले मैं लूंगा, बाबोसा का नाम,
नाम लेते ही बाबोसा का, बनते मेरे काम,
तो बोलो ॐ बाबोसा।

Leave a comment