तर्ज- जिंदगी की ना टूटे लड़ी
हम है तेरे बस तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे, मेरे राधा रमण, प्यारे राधा रमण, सदा चरणों में तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे।
ना कोई जग की परवाह हमें, शेष कोई भी ना चाह हमें, रात दिन तुमको चाहते रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे, हम है तेरे बस तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे।हम है तेरे बस तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे।
तेरी सेवा में बीते ये जीवन, तेरी भक्ति में रंग जाए तन मन, एक पल ना तेरे बिन रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे, हम है तेरे बस तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे।
हम है तेरे बस तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे, मेरे राधा रमण, प्यारे राधा रमण, सदा चरणों में तेरे रहेंगे, नाम तेरा ही जपते रहेंगे।