Categories
विविध भजन

O babosa Mahar karo mere sir par hath dharo,ओ बाबोसा महर करो मेरे सिर पर हाथ धरो,

ओ बाबोसा महर करो, मेरे सिर पर हाथ धरो,

तर्ज – ओ मैया मेरी विनती सुनो



ओ बाबोसा महर करो, मेरे सिर पर हाथ धरो,
दुख संकट सारे हरो, थोड़ी कृपा की नजर करो,
अरज मेरी स्वीकार करो, मन मंदिर में वास करो,
ओ बाबोसा महर करो।



मुझे तेरा सहारा है, अब दुनिया से क्या लेना,
यही मांगु मैं बस तुमसे, जगह चरणों मे देना,
मुझको अपना प्यार दो, जीवन मेरा संवार दो,
नजरे करम एक बार करो, इतना सा उपकार करो,ओ बाबोसा महर करो।



अर्जी मेरी, मर्जी तेरी, मुझे तारो न तारो,
मैं जैसी हूँ, हाँ तेरी हूँ, प्रभु बस है तू म्हारो,
दिलबर मुझसे न रूठे, प्रीत की डोर न टुटे,
छगनी नदंन ध्यान धरो, रिया की आशा पूरी करो,ओ बाबोसा महर करो।

ओ बाबोसा महर करो, मेरे सिर पर हाथ धरो,
दुख संकट सारे हरो, थोड़ी कृपा की नजर करो,
अरज मेरी स्वीकार करो, मन मंदिर में वास करो,
ओ बाबोसा महर करो।

Leave a comment