Categories
विविध भजन

Bhul gaya manav maryada jab kalyug ki hawa chali,भूल गया मानव मर्यादा, जब कलयुग की हवा चली,

भूल गया मानव मर्यादा, जब कलयुग की हवा चली,



तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से

भूल गया मानव मर्यादा, जब कलयुग की हवा चली, धूप कपुर ना बिके नारियल, दारू बिक रही गली गली ।।



मर्यादा ना करे बड़ो की, दारू पिये भरे चिलमें, रामायण गीता ना बांचे, दिल से देख रहे फिल्मे, सांची बात लगे ह्रदय में, सबसे कह रहे बात भली, धूप कपुर ना बिके नारियल, दारू बिक रही गली गली ।।



नारी अब निर्लज्ज भये, नर पाप की सीमा लांघ गए, कलयुग को तो फैशन है. बिटिया के रूपट्टा खोल भये, धर्म कर्म ओर शर्म नही है, कलयुग हो गयो बहुत बलि, धूप कपुर ना बिके नारियल,

मात पिता की सेवा करलो, स्वर्ग मिले ईश्वर कह रहे, सत्य वचन है ये ईश्वर के, उनपे ध्यान नही दे रहे, ध्यान दे रहे वहा जहा पर, नट नारी की कमर हली, धूप कपुर ना बिके नारियल, दारू बिक रही गली गली ।।



भूल गया मानव मर्यादा, जब कलयुग की हवा चली, धूप कपुर ना बिके नारियल, दारू बिक रही गली गली ।।

Leave a comment