Categories
विविध भजन

Ek kaam balaji jarur karna sari duniya me mera naam karna,एक काम बालाजी जरूर करना,सारी दुनिया में मेरा नाम करना

एक काम बालाजी जरूर करना,
सारी दुनिया में मेरा नाम करना…

एक काम बालाजी जरूर करना,
सारी दुनिया में मेरा नाम करना…



गले में सोने की चैन पड़ी हो,
दरवाजे पर मेरे पास खड़ी हो,
अन्य धन से भंडार भरना सारी,
दुनिया में मेरा नाम करना….



देश की कमान भी मेरे हाथ हो,
चार पांच आगे पीछे बॉडीगार्ड हो,
घर पर भी मेरे पहरेदार रखना,
सारी दुनिया में मेरा नाम करना….



खाने को लड्डू मिठाई हो,
पीने को दूध और लस्सी हो,
अंगना में दो चार भैंस रखना,
सारी दुनिया में मेरा नाम करना….



एक काम बालाजी जरूर करना,
राम से मिलन एक बार करना,
राम से मिलन एक बार हो जाए,
सारी दुनिया में मेरा नाम हो जाए….

Leave a comment