Categories
विविध भजन

Choth mata se mangu vardan sajna tere liye,चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए,

चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए,

चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए,
सदा करू में सोलह शृंगार सजना तेरे लिए….



टिका और बिंदिया माथे पे सजाउ,
भरु मांग में सिंदुरा लाल सजना तेरे लिए,
चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए……



मंगल सूत्र ये तेरे नाम का,
हाथों में चुड़ला तेरे नाम का,
सजे हाथों में मेहँदी लाल ओ सजना तेरे लिए,
चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए……



ऊँगली में में बिछुआ सजाउ,
पेरो में लाल लाल महावर लगाउ,
तेरे नाम की ओढू चुनरी लाल ओ सजना तेरे लिए,
चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए……



जब तक ये ज़िंदगानी रहे सजना,
तब तक साथ निभाना मेरे सजना,
मेरे अँखियो में सपने हज़ार ओ सजना तेरे लिए,
चौथ माता से मांगू वरदान सजना तेरे लिए……

Leave a comment