हम सब भोले की संतान, महेश्वरी नाम है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है ।।
आशीर्वाद दिया भोले ने, लोहार्गल धाम में, यह उत्पत्ति दिवस हमारा, महेश नवमी नाम है, बहतर खाप की उत्पत्ति, भोले मेहरबान है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है ।।
प्रभात फेरी शोभायात्रा, से हर मन हर्षाया, मिलकर साथ करेंगे भोजन, अपनों का संग पाया, ‘मंत्री’ देता है बधाई, सबको को प्रणाम है.दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है
नवमी के इस दिन की देखो, बात बड़ी मतवाली, समाज पूरा साथ में होता, मिलती है खुशहाली, दिन भर होते हैं आयोजन, मिलता सबको मान है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है ।।
यूँ ही कृपा रहे भोले की, सर पर इनका हाथ हो, ये जन्म तो सुधर गया प्रभु, अगला इन्हीं के साथ हो, हमें गर्व है कि जग में, सबसे ऊंचा नाम है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है।।
हम सब भोले की संतान, महेश्वरी नाम है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है ।।