Categories
विविध भजन

Hari ka banaya huwa hari ka hi dwar hai,हरि का बनाया हुआ, हरि का ही द्वार है

Hari ka banaya huwa hari ka hi dwar hai

हरि का बनाया हुआ, हरि का ही द्वार है । गंगा जी की धार है जी, गंगा जी की धार है।



ब्रह्मलोक से गंगा मैया आई
गंगा मैया आई, शिव जटा में समाई जो गंगा जी को याद कर लेता, उसका बेड़ा पार है जी उसका बेड़ा पार है।

हरि का बनाया हुआ, हरि का ही द्वार है । गंगा जी की धार है जी, गंगा जी की धार है।



बड़े-बड़े ऋषिओ ने गंगा जी को याद किया गंगा जी को याद किया, जन्म सुधार लिया जो गंगा जी को याद नहीं करता, दुखी दिन-रात रहता दुखी दिन रात रहता मानुष जन्म बेकार है।

हरि का बनाया हुआ, हरि का ही द्वार है । गंगा जी की धार है जी, गंगा जी की धार है।


सीता जी के राम है राधा जी के श्याम हैं सबको प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है।
हरि का बनाया हुआ, हरि का ही द्वार है । गंगा जी की धार है जी, गंगा जी की धार है ।

Leave a comment