Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Aao aao sarpo ki mala lao bhole baba ki shadi ka hai tyohar ji,भोले बाबा की शादी का, है त्यौहार जी,shiv bhajan

भोले बाबा की शादी का, है त्यौहार जी।

तर्ज,आओ आओ सवारियां भोग लगाओ

आओ आओ सर्पों की माला लाओ, कोई तन पे भस्म रमाओ, करो भोलो को तैयार जी, भोले बाबा की शादी का, है त्यौहार जी।



सर्पों का सेहरा और, बिच्छू के कुंडल,…. नाग गले के हार बने, भांग धतूरे कापी कर के प्याला, नंदी बैल पे आ बैठे,तन पे ओढ़ी है मृगछाला, अद्भुत रूप निराला,नंदी भंगी झमा झम नाचे,
नगाड़े है बाजे, बाराती है तैयार जी, भोले बाबा की शादी का है त्यौहार जी।

आओ आओ सर्पों की माला लाओ, कोई तन पे भस्म रमाओ, करो भोलो को तैयार जी, भोले बाबा की शादी का, है त्यौहार जी।

शुकर–शनिचर संग भूतों का रेला,
शुकर–शनिचर संग भूतों का रेला,
ब्याह में देखो जायेंगे,
पर्वत राज के द्वारे में जाकर,
पर्वत राज के द्वारे में जाकर,
सब उत्पात मचाएंगे,
बिन हाथों के, बिन पैरों के,
कैसे हैं बाराती,
बिना सर के कोई बिना धड़ के,
सब चलते अकड़ के,
सब नाचन को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी।।

आओ, आओ सर्पों की माला लाओ,
कोई तन पे भस्म रमाओ,
करो भोले को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी।।

पार्वती के द्वारे पे पहुंचे,
पार्वती के द्वारे पे पहुंचे,
मैना रानी घबराईं,
मारे डर के बेसुध हुईं वो,
मारे डर के बेसुध हुईं वो,
सखियां सारी चिल्लाईं,
पार्वती के पास में जा के,
सगरी बात बताई,
है ये सारी मेरे शिव की माया,
भोले ने खेल रचाया,
लीला है लीलाधार की,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी।।

आओ, आओ सर्पों की माला लाओ,
कोई तन पे भस्म रमाओ,
करो भोले को तैयार जी,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी,
भोले बाबा की शादी का है त्योहार जी।।

Leave a comment