घोगा आले साध बाबा,मैने दर्श दिखादे न,
मैं बनूँ चरणा का दास,मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न, मैने तू नौकर लाले न,
मै बनू चरणा का दास,मैने तू नौकर लाले न।।
तेरे शेर और बकरी कट्टे थे, कट्टे थे – 2, जब धुने ऊपर बैठे थे, बैठे थे – 2, तू ना मिलनिया का भी बाबा, मेल मिला दे स,
मै ‘बनू चरणा का दास, मैने तू नौकर लाले न।।
तेरा विष कंठे का झाड़ा स,झाड़ा स – 2,
ना लगता कोई भाड़ा स,भाड़ा स – 2,
हम आए सामण करे भंडारा,भोग लगाले न,
मै बनू चरणा का दास, मैने तू नौकर लाले न।।
दो भाई द्वारे आए थे, आए थे – 2,जब ध्यान हरी मै लाहरे थे,लाहरे थे – 2,
इन दो भाईयों के कुनबे तू,पार लगादे न,
मै बनू चरणा का दास, मैने तू नौकर लाले न।।
तेरा भजन कीर्तन करते है,करते है – 2, ना मोह माया पे मरते हैं, मरते है – 2, विकास भगत भी भजन बनावे, पार लगादे न, मै बनू चरणा का दास, मैने तू नौकर लाले न।।
घोगा आले साध बाबा, मैने दर्श दिखादे न,
मैं बनूँ चरणा का दास, मैने तू नौकर लाले न,
मैने तू नौकर लाले न,मैने तू नौकर लाले न,
मै बनू चरणा का दास,मैने तू नौकर लाले न।।