तर्ज आना श्री भगवान
होगा तेरा उद्धार,
मन कर हरि का भजन, हरि का भजन कर, हरि का भजन, हरि करेंगे उपकार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।
–
जीवन में आनंद मिलेगा, जीवन में आनंद मिलेगा, सोच ले तू एक बार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।
जीवन में आनंद मिलेगा, सोच ले तू एक बार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।
हर लेंगे हरि हर एक संकट, हर लेंगे हरि हर एक संकट, सुख पाएगा अपार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।
हरि नाम नैया में बैठ के, हरि नाम नैया में बैठ के, भव से होगा तू पार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।
वक्त गया फिर पछताएगा, वक्त गया फिर पछताएगा, समय करे क्यों बेकार, मन कर हरि का भजन, होंगा तेरा उद्धार, मन कर हरि का भजन।