Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bahe pakad le baba me harkar hu aaya,बाहें पकड़ ले बाबा, मैं हार कर हूँ आया,shyam bhajan

बाहें पकड़ ले बाबा, मैं हार कर हूँ आया,

तर्ज – कभी गम से दिल लगाया।

बाहें पकड़ ले बाबा, मैं हार कर हूँ आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, बाहे पकड़ ले बाबा



तेरी कृपा का डंका, कलयुग में बज रहा है, तेरे दर जो रोता आया, आकर वो हस रहा है, मुझको भी तू हसा दे, मुझको भी तू हसा दे, दुनिया ने है रुलाया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, बाहे पकड़ ले बाबा।

मुझको पता है काबिल, नहीं हूँ मैं तेरे दर के, पर ना चला कही जो, चल जाता तेरे दर पे, मुझको भी तू चला दे, मुझको भी तू चला दे, दुनिया ने है गिराया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, बाहे पकड़ ले बाबा



तेरे प्रेमियों ने मुझको, तेरे बारे में बताया, मर सा गया था मैं तो, विश्वास है दिलाया, जिसने किया भरोसा, जिसने किया भरोसा, उसके लिए तू आया,ना कोई काम आया, ना कोई काम आया,

बाहें पकड़ ले बाबा, मैं हार कर हूँ आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, ना कोई काम आया, बाहे पकड़ ले बाबा।

Leave a comment