Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Meri puja ko safal banao ganraj gajanan aao,मेरी पूजा को सफल बनाओ,तुम बनाओ,गणराज गजानन आओ,ganesh ji bhajan

Meri puja ko safal banao ganraj gajanan aao,

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ….



खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ…..



माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ…..



धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..



तिवारी तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी इन्दौरी की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..

मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ….

Leave a comment