Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Tu subah subah shiv Pindi pe jal prem se roj chadhaya kar,तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,shiv bhajan

तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,

तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,
शिव नमः शिवाय गाया कर,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,
शिव ध्यान रखेंगे सदा तेरा,
तू शिव का ध्यान लगाया कर,
तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर…..



शिव करुणा का सागर तेरे,
आंगन में नित बरसेगा,
शिव भजन अमृत रोज पिया कर,
मन प्यासा ना तरसेगा,
शिव ही मुक्ति के दाता है,
ये बात ना तू बिसराया कर,
तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर…..



शिव भक्ति की भस्म लागले माथे की रेखाओ पर,
भाग्य बदलनी है तो रखदे,
शीश को शिव के पाँवो पर,
महादेव है देवो के इनको ह्रदय में तू बसाया कर,
तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर…..



अलख निरंजन भय भंजन बाबा भोले भंडारी,
तीनो लोको के स्वामी विश्वनाथ शिव त्रिपुरारी,
मन मिट्ठू को रोज इनका पाठ पढ़ाया कर,
तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर…..

तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,
शिव नमः शिवाय गाया कर,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर,
शिव ध्यान रखेंगे सदा तेरा,
तू शिव का ध्यान लगाया कर,
तू सुबह सुबह शिव पिंडी पे,
जल प्रेम से रोज चढ़ाया कर…..

Leave a comment