Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Aaya tere dwar mera karo udhhar,आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार,तक़दीर का मारा हूँ सांवरे, हो मेरा करो उद्धार,shyam bhajan

आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार,
तक़दीर का मारा हूँ सांवरे, हो मेरा करो उद्धार ।।



आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार,
तक़दीर का मारा हूँ सांवरे, हो मेरा करो उद्धार ।।



तक़दीर ने लाखो,ठोकर ही खाई है,
चारो तरफ दुःख की,अंधियारी छाई है,
अब पार लगाओ हे परमेश्वर,नैया है मजधार,
सुनलो मेरी पुकार,तक़दीर का मारा हूँ साँवरे,
आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार ।।

जो तेरी शरण आता, उसे गले लगाते हो, बन जाते साथी तुम, सारे दुखड़े मिटाते हो, मैं भी आया हूँ शरण श्याम, तेरी चौखट पे आज, मेरे लखदातार, तक़दीर का मारा हूँ साँवरे, आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार ।।



कहता ‘पवन’ सुनलो, इस दास की अर्जी, तारो या ना तारो, अब आपकी मर्जी, हारे के सहारे कहलाते हो, श्याम धणी दातार, सबके पालनहार, तक़दीर का मारा हूँ साँवरे, आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार, मेरा करो उद्धार,
तक़दीर का मारा हूँ सांवरे, हो मेरा करो उद्धार ।।

Leave a comment