Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Hamare balaji maharaj sabhi ke kasht mitate hai,हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है,balaji bhajan

हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है,

हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को मस्त बनाते है, हमारें बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है।



घाटा मेहंदीपुर शुभ धाम, सारे करते जाके प्रणाम, यही है भक्तो के सरताज, जो बालाजी कहलाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को मस्त बनाते है, हमारें बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है ।।



है जिनके प्रेतराज अगवान, भैरव कोतवाल कप्तान, पूरण करते सब के काज, वीर का हुक्म बजाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को प्रस्न बनाते है

चावल बुरा लगता भोग, करते सवामणि सब लोग, बजते ढोल शहनाई साज, राम की महिमा गाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को मस्त बनाते है, हमारें बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है ।।

हो रही जग में जय जयकार, मेला जुड़ता मंगलवार, जिन पे शनिदेव को नाग, अमावस धूम मचाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को मस्त बनाते है, हमारें बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है।।



हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है, पिलाते राम नाम की बूटी, सभी को मस्त बनाते है, हमारें बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है।।

Leave a comment