Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Charo vedo me gunj Raha jaykara meri maiya ka,चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का,durga bhajan

चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का



चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का
जयकारा मेरी मैया का जयकारा शेरावाली का चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो गणपति से पूछो , गणपति से पूछो रिद्धि सिद्धि से पूछो, उनके कानो में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का। चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो ब्रम्हा से पूछो , ब्रम्हा से पूछो ब्रम्हाणी से पूछो, उनके वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो विष्णु से पूछो , विष्णु से पूछो लक्ष्मी मैया से पूछो, उनके चक्रों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो भोले से पूछो , भोले से पूछो गौरा मैया से पूछो। उनके डमरू में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो राम जी से पूछो , राम जी से पूछो सीता मैया से पूछो, उनके बाणों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।


हमरी न मानो तो कृष्णा से पूछो , कृष्णा से पूछो राधा मैया से पूछो, उनकी मुरली से गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।चारों वेदों में गूंज रहा है जयकारा मेरी मैया का।

Leave a comment