Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Aakh me asuwan dhar ab jag se gaya me haar,आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार,shyam bhajan

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार।

तर्ज,ना कजरे की धार

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार। तू है मेरा आधार, सुना तू बड़ा दयालु है। श्याम तू बड़ा दयालु है।

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है।

तेरी नजरों में मेरी गिनती, है एक ही तुम से विनती। करूं सेवा में जीवन भर, तेरा बहुत बड़ा दरबार।

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार। तू है मेरा आधार, सुना तू बड़ा दयालु है। श्याम तू बड़ा दयालु है।

सारा जग है यह धोखा, बस तुझ पर एक भरोसा। हारे को तु जिताए, तेरी बहुत बड़ी सरकार।

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार। तू है मेरा आधार, सुना तू बड़ा दयालु है। श्याम तू बड़ा दयालु है।

दुनिया ने मुझे रुलाया, तब तूने दर पे बुलाया। जीवन में मेरे को दीया तूने यह उपहार।

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार। तू है मेरा आधार, सुना तू बड़ा दयालु है। श्याम तू बड़ा दयालु है।

इस जग ने जिसे सताया, बाबा पलकों पर बिठाया। भक्तों की नैया के यह श्याम ही है पतवार।

आंख में असुवन धार,अब जग से गया मैं हार। तू है मेरा आधार, सुना तू बड़ा दयालु है। श्याम तू बड़ा दयालु है।

Leave a comment