जीवन है बेकार भजन कर दुनिया में
भजन कर दुनिया में झूठा है संसार
भजन कर दुनिया में।।
जीवन है बेकार भजन कर दुनिया में
झूठा है यह संसार भजन कर दुनिया में ।।
बड़े भाग्य से नर तन पाया,
इसमें भी हरी गुण नहीं गाया ।
किया ना प्रभु से प्यार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
माया ने तुझको बहकाया,
संग चले ना यह तेरी काया ।
क्यों बनता है होशियार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
धन दौलत और महल खजाने,
जिनको मूरख अपना जाने ।
जायेगा हाथ पसार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
क्या लेकर तू आया जगत में,
क्या लेकर तू जायेगा संग में ।
रे मत मंद गवार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
यम के दूत तुझे लेने को आए,
रो रो डरके तू चिल्लाए ।
तोहे पड़े करारी मार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
अपने गुरु की शरण में जाओ,
जीवन अपना सफल बनाओ ।
तब होगा उद्धार, भजन बिन दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन बिन दुनिया में ॥
Categories
Jiwan hai bekar bhajan bin duniya me,जीवन है बेकार भजन कर दुनिया में,
जीवन है बेकार भजन कर दुनिया में