Categories
विविध भजन

Vrindavan aaya kon sakhi yah to batao,वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ,

वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।यह तो बताओ,सखी यह तो बताओ।वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा मोर मुकुट वाला। जटाओ वाला कौन सखी यह तो बताओ।वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा माला वाला। यह नागो वाला कौन सखी यह तो बताओ। वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा मुरली वाला। यह डमरु वाला कौन सखी यह तो बताओ। वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा पितांबर वाला। भभूति वाला कौन से कि यह तो बताओ। वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा गौओ वाला। यह नंदी वाला कौन सखी यह तो बताओ। वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

श्याम हमारा माखन वाला। यह भंगिया वाला कौन सखी हमको बताओ। वृंदावन आया कौन सखी यह तो बताओ।

Leave a comment