पार्वती तेरा सैयां में देख आई।पार्वती तेरा सैयां में देख आई।
माथे पर उनके चंदा बिराजे, चंदा बिराजे सखी चंदा बिराजे। जटाओ में बहे गंगा मैया, मैं देख आई।
पार्वती तेरा सैयां में देख आई।पार्वती तेरा सैयां में देख आई।
गले में उनके सर्पों की माला, सर्पों की माला सखी सर्पों की माला। बिछुवांन के लटकनिया, मैं देख आई।
पार्वती तेरा सैयां में देख आई।पार्वती तेरा सैयां में देख आई।
बूढ़े बैल की करे सवारी। बूढ़े बैल की करे सवारी। करे सवारी सखी करे सवारी। डमरू के बजबनिया, मैं देख आई।
पार्वती तेरा सैयां में देख आई।पार्वती तेरा सैयां में देख आई।
सारे देव मिली स्तुति करत है। स्तुति करत है सखि स्तुति करत है। नारद लेत बलैया, मैं देख आई।
पार्वती तेरा सैयां में देख आई।पार्वती तेरा सैयां में देख आई।
जटाओ में बहे गंगा मैया, मैं देख आई।बिछुवांन के लटकनिया, मैं देख आई।डमरू के बजबनिया, मैं देख आई।नारद लेत बलैया, मैं देख आई।