Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Jinke hirday me harpal sitaram ji kare basera wo hanuman hai mera,जिनके ह्रदय में हरपल,सीताराम जी करे बसेरा,वो हनुमान है मेरा,balaji bhajan

जिनके ह्रदय में हरपल,
सीताराम जी करे बसेरा,
वो हनुमान है मेरा,

तर्ज,जहाँ डाल डाल पर सोन

जिनके ह्रदय में हरपल,
सीताराम जी करे बसेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

हनुमान की एक हुंकार से सारे,
दुष्ट असुर घबराए,
जब मारे घुसा पर्वत पे,
वो चकनाचूर हो जाए,
प्रभु राम के चरणों में जिसने,
डाला है अपना डेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

है पवनपुत्र हनुमान की देखो,
कैसी है लीलाए,
नटखट हनुमान की लीला से,
सब ऋषि मुनि घबराए,
सूरज को मुख में दबा लिया तो,
जग में हुआ अँधेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

सौ योजन सागर लांघ के जो,
आए लंका के अन्दर,
रावण के सेनापति कहे,
ये बड़ा अजूबा बन्दर,
जब तक संजीवन ना लाए,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

जिनके ह्रदय में हरपल,
सीताराम जी करे बसेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा,
जो तेज गति से ब्रम्हांड में,
लगा रहा है फेरा,
वो हनुमान है मेरा,
बजरंग बलि है मेरा।।

Leave a comment