Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sari duniya ghum liya hu maine parkhe rishte sare,सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे,shyam bhajan

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे,
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे,

बीते चरणों में ये ज़िंदगानी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे,

दुनिया का बनके देखा मिली रुस्वाई है
सब कुछ गंवा के मुझे समझ ये आई है
देदो प्रेम की हमें भी निशानी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये जिंदगानी।

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे,

थक सा गया हूँ मैं तो अपने करम से
अब तो उठा है पर्दा झूठ भरम से
भुला दो ना प्रभु मेरी नादांनी यही है अरदास सांवरे
जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे,

दिल में उमंग तेरी होंठों पे नाम है
कहता है मोहित तुझमे बसी मेरी जान है
यूँ ही बनी रहे तेरी मेहेरबानी यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी

सारी दुनिया घूम लिया हूँ मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब फीके हैं सारे नज़ारे,

Leave a comment