Categories
विविध भजन

Dayalu prabhu se daya mangte hai,दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,अपने दु:खों की दवा माँगते हैं

दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

नहीं हमसा कोई अधम और पापी ,
सत् कर्म हमने ना किए है कदापि।
किये नाथ हमने हो अपराध भारी ,
उनके हृदय से हम क्षमा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

प्रभु तेरी भक्ति में , मन या मगन हो,
निजातम ये चिन्तन कि हरदम लगन हो,
मिले सत् संगम करु आत्म चिन्तन,
वरदान भगवन् ये सदा माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

दुनीयाँ के भोगो की ना हमें कुछ कामना है ,
स्वर्ग के सुखों की ना हमें चाहना हैं,
यही एक आशा है बन जाऊँ तुम संग ,
ना कोई पैसा और टका माँगते हैं,
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।
दयालु प्रभु से दया माँगते हैं,
अपने दु:खों की दवा माँगते हैं।

Leave a comment