Categories
विविध भजन

Tum karo prabhu se pyar amrit barsega,तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा,

तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा

तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।

दया धर्म से प्रति करलो भव सागर से पार उत्तर लो
तेरा हो जाए बेडा पार अमृत बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा

तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।


सत्य ज्ञान का पहला गहना कड़वा बोल कभी न कहना
तुम करो आतम उधार अमृत बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।

तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।


ॐ नाम का अमृत प्याला
पी ले बन कर किस्मत वाला
याहा मिले न बाराम बार
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।

तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा
तुम करो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा।

Leave a comment