Categories
विविध भजन

Bramhand nayak Piro ka pir shirdi me aaya ban ke fakir,ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर,शिरडी में आया बनके फ़क़ीर,

ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर,
शिरडी में आया बनके फ़क़ीर,

तर्ज,आने से उसके आए बहार

ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर,
शिरडी में आया बनके फ़क़ीर,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी।।



राम नाम जपता,
कभी कहता वो अल्लाह हू अकबर,
एक जैसी रहमत,
करता मेरा बाबा सभी पर,
शरण में जो आ जाए,
शरण में जो आ जाए,
होती मेहरबानी है,
साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी।।

तेल के बिना ही,
तूने पानी से दीपक जलाये,
पीस के गेहूं को,
रोग शिरडी जनो के मिटाये,
भक्तो के दुःख हरना,
भक्तो के दुःख हरना,
रीत ये पुरानी है,
साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी।।

गा रही है दुनिया,
साई बाबा की रहमत के किस्से,
हो रहे है देखो,
आज घर घर में साई के चर्चे,
‘साहिल’ ने भी दिल से,
‘साहिल’ ने भी दिल से,
महिमा बखानी है,
साई बाबा तेरी,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी।।

ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर,
शिरडी में आया बनके फ़क़ीर,
अजब कहानी है साई बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है साई बाबा तेरी।।

Leave a comment