भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।
मान करे तू अपने बल पर, जो है ढलती छाया,
मौज मे अपनी डूबने वाले, ध्यान ना उसका आया।भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।
घर घर गूंजे, तेरा नाम, मीरा के प्रभु, राधे के श्याम।
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम।भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।
सर पे मेरे मौत खड़ी है, कैसी मुश्किल आन पड़ी है।तुही बना दे बिगड़े काम, , मीरा के प्रभु, राधे के श्याम,
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम।भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।
सब की तूने अरज सुनी है, मेरे लिए क्यूं देर करी है।
नाम ना तेरा हो बदनाम, मीरा के प्रभु, राधे के श्याम।
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम।भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।
Categories
Bhajan bina nar bawre tune hira janam gawaya,भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया,
भजन बिना नर बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया।