Categories
विविध भजन

Mohan baba tum se bolu ek baat me,मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में,

मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में।

मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में। तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में। धन्य है तेरी माया, बना रहे तेरा साया

मोहन बाबा तुझ बिन मेरा एक कोई सहारा ना। तुझ बिन काली खोली वाले मेरा होए गुजारा ना।ले सुमरनी भजन करूं तेरा दिन और रात में।तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में।

मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में। तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में। धन्य है तेरी माया, बना रहे तेरा साया।

तुम कलयुग के अवतारी बाबा तेरी लीला न्यारी। अजर अमर अविनाशी बाबा खोली के तप धारी। ऐसा दो वरदान जान रहे मेरी बात में। तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में।

मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में। तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में। धन्य है तेरी माया, बना रहे तेरा साया।

तेरी माया तू ही जाने और कोई भी जाने ना। रहिए बाबा नजर सामने, दिल यह मेरा माने ना। भक्तों के तुम काम बना, करूं यह दरखास्त में।तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में।

मोहन बाबा तुम से बोलूं एक बात में। तूं सातों जन्म ही रहिए बाबा मेरे साथ में। धन्य है तेरी माया, बना रहे तेरा साया।

Leave a comment