Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Mere bala mera gujara tere hath hai,मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,balaji bhajan

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,
तू जब बोले मेरा दिन है, तू जब बोले मेरी रात है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,

लोगों से कहता फिरता था मैं अपने दुःख की कहानी,
अपने दुःख की कहानी बाबा अपने दुःख की कहानी,
सब ने ठुकराया पर मेरे दिल की तूने जानी,
तूने मुझपे ऐसी कर दी बाला अपनी करामत है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,
तू जब बोले मेरा दिन है, तू जब बोले मेरी रात है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,


इनता कुछ दे डाला मुझकों मैं कैसे करूँ शुकराना
कौन सा बाला जी मैं तुझको पेश करूँ नज़राना,
कोई ग़म ना फ़िकर जब तक बाला जी मेरे साथ है,मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,
तू जब बोले मेरा दिन है, तू जब बोले मेरी रात है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,


मुझकों जैसे तारा तुमने सब भगतो को तारों,
देके दर्शन बच्चों को तुम उनके भाग्य सँवारों,
तेरे दर के जैसे दुनियाँ में न और कही भी बात है ,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,
मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,
तू जब बोले मेरा दिन है, तू जब बोले मेरी रात है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,

मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है,
तू जब बोले मेरा दिन है, तू जब बोले मेरी रात है,
मेरे बाला मेरा गुज़ारा तेरे हाथ है,

Leave a comment