दिल का क्या करूं यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
दिल कई कई बार समझाए लियो, यूं डांट लियो धमकाए लियो। मैंने लालच भी दिखाएं लियो। बता अब कहां मरूं,यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
दिल का क्या करूं यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
मैंने बड़े-बड़े वेदों को दिखलायो। उनके भी बस में ना आयो। दिल और भी ज्यादा पगलायो।गवाही में तो रोज भरूं,यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
दिल का क्या करूं यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
इसे देश-विदेश घुमा लाई। इससे बढ़िया माल खुवा लाई। इसे देसी दवा खुवा़ लाई। काढ़ के अलग धरूं,यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
दिल का क्या करूं यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
एक दिन दिल यह बोला मुझसे, मैं तो न्यारा हो जाऊंगा तुझसे।हो जाए लड़ाई तुझमें मुझमें।सुमर बिन नही मरूं,यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।
दिल का क्या करूं यह तेरे बिना नहीं लगता नहीं लगता।