Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Prem tum se kiya to galat kya kiya,प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया,shyam bhajan

प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया।

प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया
जिंदगी ये अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे,

लोग कहते है कि में तो हूँ खुशनसीब
श्याम प्रेमी हूँ में श्याम मेरे करीब,
दिल जो तुमको दिया तो गलत क्या किया
जिंदगी ये ,अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे
प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया।

प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया।
जिंदगी ये अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे,


प्रेम में हार भी अलग है मजा,
कोई समझे ख़ुशी ,कोई समझे सजा
चैन भी खो दिया तो गलत क्या किया
जिंदगी ये ,अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे
प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया।

प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया।
जिंदगी ये अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे,


है भरोशा मुझे श्याम आएँगे जरूर,
प्यार अपना मोहित ,वो लुटाएंगे जरूर
ये भरोशा किया तो गलत क्या किया
जिंदगी ये ,अब तो तेरे नाम है साँवरे,
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे


प्रेम तुम से किया तो गलत क्या किया
जिंदगी ये ,अब तो तेरे नाम है साँवरे
जिंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे

Leave a comment