Categories
विविध भजन

Naam jap le hari ka naam jap le umar teri kat jayegi,नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले

नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले

तर्ज,उड़े जब जब जुल्फें तेरी

नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले। नाम जप ले हरि का नाम जप ले, कभी तो राम मिल जाएंगे नाम जप ले

मत गरम करे बेटे का। मत गर्व करे रे बेटे का। बहु ऊसे ले जाएगी नाम जप ले।नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले।

मत गर्व करो बेटी का, मत गर्व करो बेटी का। जमाई उसे ले जाएगा नाम जप ले।नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले।

मत गर्व करो रे माया का, मत गर्व करो रे माया का। यह माया यहीं रह जाएगी, नाम जप ले। नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले।

मत गर्व करो रे काया का, मत गर्व करो रे काया का। यह काया तेरी जल जाएगी नाम जप ले।नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले।

अपने हरि पर भरोसा तुम कर ले। अपने हरि पर भरोसा तुम कर ले। कि बेड़ा पार हो जाएगा नाम जप ले।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले।

नाम जप ले हरि का नाम जप ले, उम्र तेरी कट जाएगी नाम जप ले। नाम जप ले हरि का नाम जप ले, कभी तो राम मिल जाएंगे नाम जप ले।

Leave a comment