Categories
विविध भजन

Are mere sab batan ko thath ram gun ab nahi gaungi,अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

ऊंचे ऊंचे मेरे महल तिवारे। अरे मेरे सोने के खंबे लग रहे,राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

चार भैंस मेरे बंदी रे खिरत में। अरे मेरे 100 बीघा को खेत, राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

बड़ा तो बेटा मेरा लगा रे पुलिस में। अरे मेरा बालम थानेदार, राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

बड़ी बहु तो मेरी करे नौकरी। अरे उसकी तनख्वाह साठ हजार,राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

छोटा तो बेटा मेरा लगा रे कॉलेज में। अरे बाकी तनख्वाह है एक लाख, राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

छोटी बहू तो मेरी ऐसी आई। वह तो पढ़ी लिखी है नाए,राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

पास पड़ोसन तेरी ऐसे बोली। अरे तेरे सब बातन के ठाठ, खाट तेरी पड़ी गलियारे में।

अरे मेरे सब बातन को ठाठ राम गुण अब नहीं गाऊंगी।

Leave a comment