Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ma ki mamta maiya se mange mujhe Putra mile sharvan ki tarah,माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,

माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,

माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,
और भाभी मांगे देवर, लक्ष्मण की तरह।

गुरु बिन ज्ञान कहाँ से लाऊँ, गुरु से बड़कर कोई नहीं ।
भव सागर से तार दे सबको शक्ति जगत में कोई नहीं ।
गुरु भी मांगे मुझे शिष्य मिले, मुझे शिष्य मिले एकलव्य की तरह।
और भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह

माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,
और भाभी मांगे देवर, लक्ष्मण की तरह।


जब जब भीड़ पड़ी बहना पर,दौड़े-दौड़े आते है।
परम् कृपा कर अपनों पर ये सब की लाज बचाते है।
बहना मांगे मुझे भाई मिले, मुझे भाई मिले कृष्ण की तरह।
और भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह

माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,
और भाभी मांगे देवर, लक्ष्मण की तरह।

राम नाम की निशदिन देखो, जपता रहे वो माला,
अपने प्रभु की भक्ति में वो, सदा रहे मतवाला।
रघुराम कहे हमें भक्त मिले, हमें भक्त मिले हनुमत की तरह ,
और भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह।

माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले,श्रवण की तरह,
और भाभी मांगे देवर, लक्ष्मण की तरह।


माँ की ममता मैया से मांगे, मुझे पुत्र मिले शरवण की तरह।
और भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह

Leave a comment