जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।
कोई मांगे कंचन सी काया, मोई मांग रहा प्रभु से माया ।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
कोई पुण्य करे कोई दान करे, कोई दान का रोज बखान करे ।
जिन कन्या धन को दान दियो, उन और को दान दियो ना दियो ॥जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।
कोई घर में बैठा नमन करे, कोई हरि मंदिर में भजन करे ।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
कोई गंगा यमुना स्नान करे, कोई काशी जाके ध्यान धरे ।
जिन मात पिता की सेवा की, उन तीरथ स्नान किओ ना कियो।जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।
जिन के द्वारे पर गंग बहे, तिन कूप का नीर पीया ना पीया ।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
जिन काम किया परमार्थ का, तिन हाथ से दान दिया ना दिया ।
जिन के घर एक सपूत भयो, तिन लाख भया ना भया।जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।
Categories
Jinke hirday shree ram base,tin aur ka naam liya na liya,जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो,ram bhajan
जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।