लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
शीश का टीका गिर गया मोहन। अपने हाथों पहनाई जा रे मोहन, मेरे हाथों मेंहदी लगी।🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
गले का हरवा गिर गया मोहन। अपने हाथों पहनाई जा रे मोहन, मेरे हाथों मेंहदी लगी।🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
हाथों के कंगना गिर गया मोहन। अपने हाथों पहनाई जा रे मोहन, मेरे हाथों मेंहदी लगी।🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
कमर की पेटी गिर गयि मोहन। अपने हाथों पहनाई जा रे मोहन, मेरे हाथों मेंहदी लगी।🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
पैरों की पायल गिर गयि मोहन। अपने हाथों पहनाई जा रे मोहन, मेरे हाथों मेंहदी लगी।🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।
सिर की चुनरिया सरक गई मोहन।अपने हाथ उढ़य जा रे मोहन,मेरे हाथ मेहंदी लगी।🌺🌺लट उलझी सुलझाय जा रे मोहन मेरे हाथ मेहंदी लगी।