Categories
shadi geet

Suhani sham hai banni bada rangin Mausam hai,सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है,shadi geet

सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है

तर्ज,सलामे इश्क मेरी जान

सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी टीका जो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी बिंदिया जो लाया तुम्हारे लिए।पहनाऊंगा,पहनाऊंगा में उम्र भर के लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी झुमके तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी नथली तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी हार भी लाया तुम्हारे लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहनाऊंगा,पहनाऊंगा में उम्र भर के लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी कंगना तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी मेहंदी तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी चूड़ा तो लाया तुम्हारे लिए।पहनाऊंगा,पहनाऊंगा में उम्र भर के लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी पायल तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी बिछुवा तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी महावार तो लाया तुम्हारे लिए।पहनाऊंगा,पहनाऊंगा में उम्र भर के लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी साड़ी तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी लहंगा तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी चुनरी तो लाया तुम्हारे लिए।पहनाऊंगा,पहनाऊंगा में उम्र भर के लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

बन्नी गाड़ी तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी बग्गी तो लाया तुम्हारे लिए।बन्नी डोली तो लाया तुम्हारे लिए।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺ले जाऊंगा में उम्र भर के लिए।सुहानी शाम है बन्नी बड़ा रंगीन मौसम है।कहीं से शहनाई बजने की आवाज है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s