Categories
Ganesh bhajan lyrics गणेश भजन लिरिक्स

Tu har jarre jarre me Roshan rahta hai,तू हर जर्रे जर्रे में रोशन रहता है,तेरा सब पे, कर्म भी रहता है,ganesh ji bhajan

तू हर जर्रे जर्रे में रोशन रहता है,
तेरा सब पे, कर्म भी रहता है ।

तू हर जर्रे जर्रे में रोशन रहता है,
तेरा सब पे, कर्म भी रहता है ।
पड़ जाती है मेरी झोली छोटी,
मेरा गणेशा जब देता है ।।

तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है ।।

हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है ।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।।

किस किस से बताऊँ मैं,
क्या तेरा मेरा नाता है ।
तू रहमत का दरिया है,
तू मेरा किनारा है ।।

तेरा दर तो हकीकत में ।
खुशियों का खजाना है ।।

बिगड़ी हुई तकदीरे,
तूने पल में सँवारी हैं ।
गणराजा तेरी करुणा ने,
हम सबको ही पाला है ।।

तेरा दर तो हकीकत में ।
खुशियों का खजाना है ।।

मैं कैसे करूँ शुक्रिया,
इतनी मुझमें ताकत नहीं ।
तूने लाज रखी तब तब,
मैंने जब जब पुकारा है ।।

तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है ।।

हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है ।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।।

Leave a comment