Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Banshi wale ke charno me sar ho mera,बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा, फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है,krishna bhajan

बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है।


बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है।

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो के कैसी मुलाक़ात है॥बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है।

यह ना चाहूँ के मुझ को खुदाई मिले,
यह ना मुझ को बादशाही मिले।
ख़ाक दर की मिले यह मुकद्दर मेरा,
इससे बढकर बताओ क्या सौगात है।बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है।

हो गुलामी अगर आली दरबार की,
यह खुदाई भी है बादशाही भी है।
दासी दर की भिखारिन बने जिस वक़्त,
इससे बढकर बताओ की क्या बात है॥बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,🌺🌺🌺🌺🌺🌺
फिर ना पूछो उस वक़्त क्या बात है।

Leave a comment